ब्लॉगर साइट बनाने की विधि Step by Step: Credit: Image by geralt Step 1: Blogger.com पर जाएं 1. अपने इंटरनेट ब्राउज़र को खोलें और "www.blogger.com" टाइप करें और एंटर की ज़रूरत है। आप ब्लॉगर की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंचेंगे। Step 2: Google खाते से साइन इन करें 2. आपके पास Google खाता (Gmail ID) है तो Blogger में साइन इन करने के लिए उसी Google खाते का उपयोग करें। अगर आपके पास Google खाता नहीं है, तो एक Google खाता बनाएं। साइन इन करने के लिए "साइन इन" पर क्लिक करें। Step 3: ब्लॉग बनाएं 3. साइन इन करने के बाद, आप ब्लॉगर डैशबोर्ड पर पहुंच जाएंगे। यहां आपको "नया ब्लॉग" पर क्लिक करना होगा। Step 4: ब्लॉग की सेटिंग करें 4. आपके सामने एक पॉप-अप विंडो आएगी जिसे आपको कॉन्फ़िगर करना होगा: - **टाइटल**: अपने ब्लॉग का शीर्षक दर्ज करें। - **एड्रेस**: अपने ब्लॉग का URL (एड्रेस) चुनें। URL उपलब्ध होते ही हरा टिक मार्क आएगा। - **थीम**: ब्लॉग के लिए एक थीम चुनें। आप बाद में थीम बदल सकते हैं। - **ब्लॉग बनाएं!**: जब आप सेटिंग पूरी कर लें, तो "ब्लॉग...
आज कल आधार कार्ड हमारा एक विशिष्ठ पहचान पत्र (दस्तावेज) के रूप में जाना जाता है।
इसका प्रयोग कई सरकारी और निजी कामो में किया जाता है। चाहे नया सिम कार्ड खरीदना हो
या पासपोर्ट बनवाना हो लगभग हर जगह इसकी जरूरत पड़ ही जाती है। आधार कार्ड UIDAI की
सारी सुविधाएं प्राप्त करने हेतु UIDAI को मोबाइल के लिंक करना अनिवार्य है।
यूं तो मोबाइल को आधार कार्ड के पंजीकरण के समय ही रजिस्टर करा लेना चाहिए, अगर किसी कारण वश पंजीकरण के समय मोबाइल नम्बर रजिस्टर नहीं करा पाए या मोबाइल नम्बर बदलने की स्थिति में निम्न चरणों का अनुसरण करते हुए अपना मोबाइल नम्बर अपडेट करा सकते हैं।
कार्ड धारक को आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर अपडेट कराने के लिए यूआइडीएआइ के स्थाई नामांकन केन्द्र जाना होता है।
आवेदक को आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर अपडेट या रजिस्टर कराने हेतु किसी अतिरिक्त दस्तावेज की जरूरत नहीं होती है।
आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर अपडेट कराने के स्टेप।
स्टेप-1. आवेदक को सबसे पहले आधार कार्ड प्राधिकरण (UIDAI) की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा। यहां आवेदक को माय आधार पे जाकर लोकेट माय एनरोल पे क्लिक करना होगा। जहा से अपने निकतम केन्द्र का पता कर सकत हैं और अपना अपॉइंटमेंट भी बुक कर सकते हैं।
स्टेप-2. अब आवेदक को नामांकन केन्द्र पे जाना होगा और आधार सुधार फॉर्म भरना होगा।
Step-3. अब फॉर्म अपना वह एक्टिव नंबर भरना होगा जो नंबर आधार कार्ड में अपडेट कराना है।
Step-4. अब आवेदक को यह फॉर्म जमा करना होगा और प्रमाणिकता हेतु अपने बायोमैट्रिक्स उपलब्ध कराने होंगे।
Step-5. अब आवेदक को एक स्लिप प्राप्त होगी जिसमें अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (ARN) प्राप्त होगा।
Step-6. आवेदक इस अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (ARN) का इस्तेमाल प्रक्रिया को ट्रैक करने के लिए कर सकत
है।
Comments
Post a Comment