Skip to main content

ब्लॉगर साइट बनाने की विधि Step by Step:

 ब्लॉगर साइट बनाने की विधि Step by Step: Credit: Image by geralt Step 1: Blogger.com पर जाएं 1. अपने इंटरनेट ब्राउज़र को खोलें और "www.blogger.com" टाइप करें और एंटर की ज़रूरत है। आप ब्लॉगर की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंचेंगे। Step 2: Google खाते से साइन इन करें 2. आपके पास Google खाता (Gmail ID) है तो Blogger में साइन इन करने के लिए उसी Google खाते का उपयोग करें। अगर आपके पास Google खाता नहीं है, तो एक Google खाता बनाएं। साइन इन करने के लिए "साइन इन" पर क्लिक करें। Step 3: ब्लॉग बनाएं 3. साइन इन करने के बाद, आप ब्लॉगर डैशबोर्ड पर पहुंच जाएंगे। यहां आपको "नया ब्लॉग" पर क्लिक करना होगा। Step 4: ब्लॉग की सेटिंग करें 4. आपके सामने एक पॉप-अप विंडो आएगी जिसे आपको कॉन्फ़िगर करना होगा:    - **टाइटल**: अपने ब्लॉग का शीर्षक दर्ज करें।    - **एड्रेस**: अपने ब्लॉग का URL (एड्रेस) चुनें। URL उपलब्ध होते ही हरा टिक मार्क आएगा।    - **थीम**: ब्लॉग के लिए एक थीम चुनें। आप बाद में थीम बदल सकते हैं।    - **ब्लॉग बनाएं!**: जब आप सेटिंग पूरी कर लें, तो "ब्लॉग...

घर बैठे मोबाइल से आधार में पता अपडेट करने का तरीका

आजकल आधार कार्ड हमारा एक महत्त्वूर्ण दस्तावेज है, इसकी जरूरत हमें हर सरकारी और गैर सरकारी काम में पड़ती है रहती है फिर चाहे वो बैंक, राशन की दुकान या गैस सिलेण्डर से जुड़ा काम हो या पासपोर्ट सेवा से जुड़ा कोई कार्य हो।
कई बार ऐसा होता है कि आधार कार्ड पर पता कहीं दूसरी जगह का होता है और वह किसी दूसरी जगह रहे होते हैं। तो ऐसे में सरकारी कामो में पते को लेकर बहुत परेशानी झेलनी पड़ती।
आज हम आपके लिए इसी परेशानी का हाल लेकर आए हैं।

की कैसे घर बैठे अपने मोबाइल से ही अपना आधार कार्ड का पता (Aadhar Card address online update) बदल सकते हैं। और इसके लिए आपको घर से बाहर जाने की भी जरूरत नहीं है।

आधार कार्ड में पता बदलने का तरीका।


स्टेप-1. आधार में पता बदलने के लिए आपको सबसे पहले भारतीय
विशिष्ट पहचान प्राधकरण की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ 
जाना होगा।
Step-2. अपडेट आधार में जाकर update my address online  पर क्लिक  करना होगा। या स्टेप-2 में ब्लू लिंक पर क्लिक करें। अब प्रोसेेड टू अपडेट एड्रेस पर क्लिक करें।
स्टेप-3. अपना आधार नंबर और कैप्चा डालकर send OTP पर क्लिक करें, अब आपकी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर जो OTP(ONE TIME PASSWORD) आएगा उसको टाइप कर लॉगइन करें।
इसके बाद update address via address proof पर क्लिक करें।
अपना पूरा पता दर्ज करें अब दी हुई जानकारी की पुष्टि करने से पहले एक बार फिर से चेक करें, पता सही होने पर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
आप चाहे तो UIDAI आपके पते को आपकी क्षेत्रीय भाषा में परिवर्तित कर सकता है।
  
UIDAI के द्वारा ट्विटर पे एक वीडियो अपलोड किया गया जिसमें पता अपडेट करने की विधि को बताया गया है।





ये प्रमाण पत्र आप अपने पते के प्रमाण के रूप में इस्तेमाल कर सकते हो।

  • पासपोर्ट
  • वोटर आई डी कार्ड
  • राशन कार्ड 
  • ड्राइविंगलाइसेंस
  • बैंक पासबुक
  • बैंक स्टेटमेंट
  • सरकार द्वारा जारी किया हुए पहचान पत्र
  • सर्विस पहचान पत्र फोटो के साथ
आदि डॉक्यूमेंट का JPG, PNG अथवा PDF फाइल का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप अपने डॉक्यूमेंट का फोटो भी प्रमाण पे क्लिक करके अपलोड कर सकते हैं।


अब सबमिट पर क्लिक करे, प्रक्रिया सफलता पूर्वक पूरी होने पर आपकी मोबाइल स्क्रीन पर मैसेज दिखेगा और मोबाइल पर मैसेज भी आएगा।









Comments

Popular posts from this blog

ब्लॉगर साइट बनाने की विधि Step by Step:

 ब्लॉगर साइट बनाने की विधि Step by Step: Credit: Image by geralt Step 1: Blogger.com पर जाएं 1. अपने इंटरनेट ब्राउज़र को खोलें और "www.blogger.com" टाइप करें और एंटर की ज़रूरत है। आप ब्लॉगर की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंचेंगे। Step 2: Google खाते से साइन इन करें 2. आपके पास Google खाता (Gmail ID) है तो Blogger में साइन इन करने के लिए उसी Google खाते का उपयोग करें। अगर आपके पास Google खाता नहीं है, तो एक Google खाता बनाएं। साइन इन करने के लिए "साइन इन" पर क्लिक करें। Step 3: ब्लॉग बनाएं 3. साइन इन करने के बाद, आप ब्लॉगर डैशबोर्ड पर पहुंच जाएंगे। यहां आपको "नया ब्लॉग" पर क्लिक करना होगा। Step 4: ब्लॉग की सेटिंग करें 4. आपके सामने एक पॉप-अप विंडो आएगी जिसे आपको कॉन्फ़िगर करना होगा:    - **टाइटल**: अपने ब्लॉग का शीर्षक दर्ज करें।    - **एड्रेस**: अपने ब्लॉग का URL (एड्रेस) चुनें। URL उपलब्ध होते ही हरा टिक मार्क आएगा।    - **थीम**: ब्लॉग के लिए एक थीम चुनें। आप बाद में थीम बदल सकते हैं।    - **ब्लॉग बनाएं!**: जब आप सेटिंग पूरी कर लें, तो "ब्लॉग...

Aadhar Card में अपना मोबाइल नम्बर बदलने का तरीका

आज कल आधार कार्ड हमारा एक विशिष्ठ पहचान पत्र (दस्तावेज) के रूप में जाना जाता है। इसका प्रयोग कई सरकारी और निजी कामो में किया जाता है। चाहे नया सिम कार्ड खरीदना हो या पासपोर्ट बनवाना हो लगभग हर जगह इसकी जरूरत पड़ ही जाती है। आधार कार्ड UIDAI की सारी सुविधाएं प्राप्त करने हेतु UIDAI को मोबाइल के लिंक करना अनिवार्य है।  यूं तो मोबाइल को आधार कार्ड के पंजीकरण के समय ही रजिस्टर करा लेना चाहिए, अगर किसी कारण वश पंजीकरण के समय मोबाइल नम्बर रजिस्टर नहीं करा पाए या मोबाइल नम्बर बदलने की स्थिति में निम्न चरणों का अनुसरण करते हुए अपना मोबाइल नम्बर अपडेट करा सकते हैं। कार्ड धारक को आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर अपडेट कराने के लिए यूआइडीएआइ के स्थाई नामांकन केन्द्र जाना होता है। आवेदक को आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर अपडेट या रजिस्टर कराने हेतु किसी अतिरिक्त दस्तावेज की जरूरत नहीं होती है। आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर अपडेट कराने के स्टेप। स्टेप-1. आवेदक को सबसे पहले आधार कार्ड प्राधिकरण (UIDAI) की वेबसाइट  https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा। यहां आवेदक को माय आधार पे जाकर लोकेट माय एनरोल प...

भारत में PAN Card (Permanent Account Number) के लिए आवेदन करने का तरीका

 भारत में PAN Card (Permanent Account Number) के लिए आवेदन करने के लिए, आप नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं: एनएसडीएल या यूटीआईआईटीएसएल वेबसाइट पर जाएं: भारत में पैन कार्ड आवेदन प्रक्रिया NSDL (National Securities Depository Limited) or UTIITSL (UTI Infrastructure Technology and Services Limited) वेबसाइटों के माध्यम से की जा सकती है। NSDL की वेबसाइट www.tin-nsdl.com है, और UTIITSL की वेबसाइट www.utiitsl.com है। उपयुक्त पैन कार्ड आवेदन पत्र का चयन करें: वेबसाइट पर, पैन कार्ड आवेदन के लिए उपयुक्त प्रपत्र का चयन करें। व्यक्तियों के लिए, फॉर्म 49ए का उपयोग किया जाता है, जबकि फॉर्म 49एए विदेशी नागरिकों या संस्थाओं के लिए है। आवेदन फॉर्म भरें: व्यक्तिगत जानकारी, संपर्क विवरण और अन्य आवश्यक जानकारी सहित फॉर्म में आवश्यक विवरण सावधानी से भरें। किसी भी तरह की गड़बड़ी से बचने के लिए सटीक जानकारी दें. सहायक दस्तावेज़ संलग्न करें: आवेदन पत्र के साथ, आवश्यक सहायक दस्तावेज़ संलग्न करें। इनमें आम तौर पर पहचान का प्रमाण (जैसे आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, आदि), पते का प्रमाण (जैस...